प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम हाज़िर) , स्थानीय विधायक रश्मि वर्मा ने अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करने गुरुवार की रात्रि करीब 10:00 बजे पहुंची। विधायक रश्मि वर्मा के पहुंचते ही सारे कर्मियों में खलबली मच गई। रश्मि वर्मा ने बताई की एक मरीज जिनकी स्थिति काफी खराब थी और उसका इलाज नहीं किया जा रहा था जिसकी सूचना मुझे मिली और मैं अस्पताल पहुंची जो सत्य देखने को मिला। रश्मि वर्मा ने पीड़ित मरीज से मिलने के बाद घंटों अस्पताल का निरीक्षण किया। लेबर रूम से लेकर इमरजेंसी वार्ड, साफ सफाई और मरीज के लिए व्यवस्था की गहराई से जांच की। इस दौरान अस्पताल कर्मियों व डॉक्टरों की जमकर क्लास ली और कहा आयिंदे से इस तरह का कोई शिकायत मुझे नहीं मिलनी चाहिए। अस्पताल परिसर में ऊपरी फ्लोर पर अवैध रूप से रह रहे कुछ कर्मियों की जमकर क्लास ली और कहा कि इसमें रूम कब्जा कर आपको रहने का कोई अधिकार नहीं है। जब बिचौलियों को लेकर विधायक रश्मि वर्मा से पूछा गया की 24 घंटे अस्पताल परिसर में बाहरी दुकानदार और कुछ गिने चुने बाहरी नर्सिंग होम के दलाल अस्पताल का चक्कर काटते रहते हैं और अपनी धौंस जमा कर मरीज को अपने निजी क्लीनिक में ले जाकर इलाज करते हैं। CCTV के मध्यम से आए दिन देखा जा सकता है कि लेवर रूम से बिचौलियों द्वारा मरीज को बहला फुसला कर निजी क्लीनिकों ले जा कर डिलीवरी वह ऑपरेशन का खेल किया जाता है, जिसमें मरीज से भारी रकम उगाही कर निजी क्लीनिक वाले मालामाल हो जाते हैं लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। अब देखना यह है कि क्या विधायक रश्मि वर्मा अनुमंडलीय अस्पताल के लिए क्या कुछ करती हैं क्या बिचौलियों पर नकेल कसने का सफल प्रयास हो पाएगा।