थानाध्यक्ष के कार्यवाई व न्याय दिलाने आश्वासन पर ग्रामीण हुए शांत। (प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी) पुलिस जिला बगहा अंतर्गत गुरुवार को हत्या मामले से नाराज ग्रामीणों ने सेमरा थाना का घेराव किया . अक्रोशित ग्रामीणों ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे . जानकारी के अनुसार सेमरा थाना क्षेत्र के मेडरॉल बंगाली टोला निवासी रतन हालदार की पत्नी संतया देवी का शव मंगलवार की शाम उसके घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला . जिसमें मृतक संतया देवी के पति रतन हलदर ने गांव ही एक महिला समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सेमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था . लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अबतक कोई कार्यवाई नही किए जाने से नाराज अक्रोशित ग्रामीणों ने बैनर तख्ती के साथ सड़क पर प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया . और ग्रामीण हत्या मामले के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें सजा दिलाने की मांग कर रहे थे . इस दौरान ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे तक सेमरा थाने का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया . वही सेमरा थानाध्यक्ष संपत यादव के द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा बूझकर एवं आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया . जिसके बाद प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और वे थाना से वापस लौट गए . सेमरा थानाध्यक्ष संपत यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है . पुलिस हत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया . जिससे मामले में गहन पूछताछ की जा रही है . इधर ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संताया देवी का पुत्र गांव के ही एक लड़की को लेकर फरार हो गया था . जिसके बाद लड़की के परिजन लड़का के परिजनों पर लड़की को वापस बुलाने का दबाव बना रहे थे .इसी के दौरान विगत दिनों दोनों पक्ष में कुछ कहा सुनी भी हुई थी कि मंगलवार की शाम संताय देवी का शव उसके घर में ही लटका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!