प्रभात इंडिया न्यूज/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
चौतरवा।बगहा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार के तहत लगातार चलाए जा रहे शराबियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत संध्या गस्ती के दौरान चौतरवा पुलिस ने पतिलार मीना बाजार स्थित ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब की पुष्टि कर एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसकी पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिलार बजार निवासी दशरथ गोंड पिता योगेन्द्र गोंड रूप कि गई है।इस आशय की जानकारी देते हुए,थानाध्यक्ष स पुलिस निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध चौतरवा थाना कांड संख्या 137/2024 बिहार उत्पाद मधनिषेध अधिनियम एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को जुर्माना हेतु बगहा न्यायालय भेज दिया गया।