प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया शशि कुमार/न्यूज डेस्क बिहार
24 घंटा चिकित्सकों की सुविधा से लैस होगा अस्पताल एवं सस्ता और बेहतर इलाज हेतु गरीब असहाय मरीजो के लिए विशेष छूट मिलेगी। उक्त बातें डॉ शाजिद हुसैन, शिशु रोग विशेषज्ञ ,ने नगर के अस्पताल रोड शोकानी दवाखाना के पीछे मासूम चाइल्ड केयर क्लीनिक उद्घाटन फीता काटने के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अस्पताल के व्यवस्थापक एनाम खान ने कहा कि इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं युक्त नेबुलाइजर ऑक्सीजन ,बच्चों का टीकाकरण, दबा हुआ नसों पर परामर्श , कम वजन के बच्चों के लिए सांस का उखड़ना बच्चों को नीला पडना, बच्चों को समय कमजोर ,वजन कम होना अस्थमा निमोनिया ,उल्टी दस्त लंबे समय से बुखार कब्ज, खांसी खून की कमी कम वजन के पी टर्म शिशुओं का इलाज की जाती है। इस मौके पर मोहम्मद बिस्मिल्लाह, मोहम्मद बशीर आलम, मोहम्मद सफीक, फूल बाबू, शोहराब, कैफ, योगेश यादव ,विवेक तिवारी, गोरख चौधरी आदि मौजूद रहे।