प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)।
ई किसान भवन बगहा 01 में प्रखंड बगहा एक क्षेत्र के किसानों को धान के बीजों से लाभान्वित किया जा रहा हैं।कृषि कार्यालय बगहा एक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा बताया कि खरीफ 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (चावल) के तहत प्रति किसानों को अधिकतम 60 किलो धान का बीज दिया जा रहा हैं। वही प्रखंड बगहा एक क्षेत्र में अनुदानित दर पर कुल 19 क्विंटल 98 किलो (दस वर्ष अधिक ) बीज का वितरण किसानों के बीच किया जा चुका है और बीएओ ने किसानों से अनुरोध है कि अब किसान बीजग्राम,मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, अनुदानित दर पर 10 वर्ष से कम योजना में धान बीज हेतु बीआरबीएन के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें और संबंधित कृषि समन्वयक से सत्यापन के बाद उनमें बीज उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर कृषि कार्यालय के कार्यपालक सहायक मनीष कुमार गुप्ता, हिन्दुस्तान बीज भंडार के प्रतिनिधि अनिल यादव,किसान प्रभु साह,पवन कुमार,अमर शाही,पूजन महतो,गोपाल साह, दीना मियां,रानी देवी,सोना देवी सहित तमाम किसान लोग मौजूद रहे ।