प्रभात इंडिया न्यूज भितहा
भितहा मंगलवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिनही चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर महिंद्रा ट्रेक्टर के साथ जुड़े ट्राली के नीचे बने बॉक्स के अंदर से 33 पेटी से 1584 अदद कुल मात्रा 285.12 लिटर अंग्रेजी शराब जब्त किया । जब ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा। संदेह के आधार पर तब उसे खदेड़कर पकड़ा गया। करीब लाखो रुपये कीमत की शराब जब्त की गई है। जीउत प्रसाद पिता भिखारी प्रसाद ग्राम धोबीघटवा पलावट टोला थाना बरवापट्टी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है, इस संबंध में मध्यनिषेध कानून के अंतर्गत भितहा थाना कांड संख्या 57/27 कायम कर गिरफ्तार अभियुक्त को बगहा कोर्ट भेजा जा रहा है