प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया प्रियतम कुमार
लोस चुनाव की तारीख आगामी 25 मई निर्धारित है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा दम खम दिखाने में लगे हुए है। बाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र में आर पार की लड़ाई दिख रही है। एनडीए समर्थित उम्मीदवार जद (यू) प्रत्याशी सुनील कुशवाहा भी अपनी जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बृहस्पतिवार के दिन लौरिया प्रखंड अंतर्गत मुन्ना मोटनी के मंदिर परिसर से एक रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो शुरू करने से पहले सुनील कुशवाहा माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद रोड शो किया। रोड शो में लौरिया विधायक विनय बिहारी, भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सहित स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे। खेसारी लाल यादव के एक झलक पाने के लिए लोग सुबह से ही सड़क किनारे खड़े दिखे। खेसारी लाल यादव, विधायक विनय बिहारी व जदयू प्रत्याशी सुनील कुशवाहा लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते रहे। वही समर्थकों ने आम जनता से मिलते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी करते रहे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विक्रम शर्मा,चित्रसेन द्विवेदी, मुखिया कन्हैया कुशवाहा, हिमांशु कुमार, राजा कुशवाहा, रामु ठाकुर, सुमित ठाकुर, रविरंजन पांडेय, अमन कुमार, विजय श्रीवास्तव, सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।