प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार/चौतरवा।वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.दोनों गठबंधन की ओर से प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव, राजद प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में सभा करने 23 मई को बगहा के रतवल-धनहा मुख्य मार्ग गन्ना क्रय केंद्र परिसर में पहुंचे.मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.वाल्मिकी नगर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में सभा किया.मोदी सरकार पर जमकर हमला किया.जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अब मौसम बदल रहा है, सरकार भी बदलने वाली है.”बिहार में 17 वर्षों से एनडीए की सरकार है,केंद्र में 10 वर्षों से एनडीए गठबंधन की सरकार है. सांसद और विधायक एनडीए के हैं फिर भी इस इलाके में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. ना कोई बड़ा अस्पताल बना और ना ही स्कूल कॉलेज.”- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्रीझूठ बोलना पीएम मोदी की आदत हैः तेजस्वी ने कहा कि जब पीएम मोदी चंपारण आए थे,तो उन्होंने मोतिहारी में कहा था की चीनी मिल को चालू करेंगे और उसी चीनी से चाय पियेंगे. लेकिन झूठ बोलना उनकी आदत है. उन्होंने मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा की मोदी ने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। और निजी हाथों में बेच दियाः तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के अधिकांश सरकारी महकमे को निजी हाथों में बेच दिया है. इसलिए युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.अपने शासन काल में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1000 रुपया तक कर दिया.दीपक यादव को वोट देने की अपील: तेजस्वी यादव ने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी दीपक यादव को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इंडिया सत्ता में आया तो एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे.गरीबों को मिलने वाला अनाज 5 किलो के बजाय 10 किलो कर दिया जाएगा. 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी.गैस सिलेंडर भी सस्ता होगा.मौके पर राजद के वरीय नेता व राजद के अलावा हजारों की संख्या में जनता मौजुद रही।

One thought on “मौसम बदलाव की ओर हैं।सरकार भी बदलने जा रही है’- बगहा के रतवल में तेजस्वी का मोदी सरकार पर जोरदार हमला।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!