प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया प्रियतम कुमार
स्थानीय पुलिस ने नाबालीग युवती का शादी के नियत से अपहरण करने वाले एक युवक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड के कटैया पंचायत के कटैया गांव के एक व्यक्ति ने आवेदन देकर उसी पंचायत के लंगडी गांव के एक लडके द्वारा अपनी नाबालीग बेटी का शादी की नियत से अपहरण करने की बात बताई गई थी। लौरिया बाजार से युवती तथा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। तथा लड़की के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर युवक के विरुद्ध नाबालिग लड़की का शादी के नियत से अपहरण करने वाले मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। तथा बरामद अपहृता को 164 के बयान हेतु बेतिया भेजा गया है। अब जैसे ही अपहृता अपना बयान देंगी वैसे ही किया जाएगा अगर अपहृता 164 के बयान के दौरान अगर अपने माता-पिता के घर जाने के लिए कहेंगी तो उसे उसके घर भेजा जाएगा। नहीं तो अगर लड़के के घर जाने के लिए कहेंगी तो उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा चूंकि लड़की की उम्र केवल 13 वर्ष ही हैं।