प्रभात इंडिया न्यूज /भैरोगंज सुनिल कुमार पांडे
आगामी 25 मई 2024 को वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के लिए मतदान सुनिश्चित है । इस अवसर को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दल ताल ठोक रहे हैं और मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने की कोशिश में है । उनके अपने कार्यकर्ता भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने प्रत्याशी की जीत के लिए सभी तरह के प्रयासों में लग गए हैं । समय करीब आता देख इनलोगों में बेचैनी देखी जा रही है । तो दूसरी तरफ शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करने की गरज से प्रशासन भी अलर्ट मूड में है । बता दें कि भैरोगंज थानाक्षेत्र का एक बड़ा भू क्षेत्रफल भी वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के अंतर्गत है । जिसकी सीमाएं बगहा, रामनगर,सेमरा,चिउटहां और चौतरवा थाना की सीमाओं से साझा है । इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बनाये गए वाहन चेकपोस्ट के अलावा विभिन्न स्थानों पर औचक वाहन जाँच जारी हैं । ताकि चुनाव को प्रभावित करने की किसी तरह की कोशिशों को नाकामयाब किया जा सके ।
बहरहाल मतदान तिथि से दो दिन पूर्व बुधवार दिनांक 22 मई 2024 को बीएसपी-12 के जवानों ने फ्लैग मार्च किया गया है । इस फ्लैग मार्च में बीएसपी-12 के सब इंस्पेक्टर रामविलास रजक,सब इंस्पेक्टर वेद नारायण सिंह सहित भैरोगंज थाना के एस आई सुभाष मांझी शामिल थे । मौके पर मौजूद थाना के एसआई सुभाष मांझी ने पूछने पर इस संदर्भ में बताया कि जवानों का यह फ्लैग मार्च भैरोगंज सहित थानाक्षेत्र के बांसगांव ,मंझरिया, परसौनी, नड्डा , लक्ष्मीपुर डबरा चौक आदि स्थानों पर सम्पन्न किया गया है । इसका उदेश्य भयमुक्त वातावरण में आम आदमी को बेख़ौफ़ मतदान की प्रेरणा तथा अराजक , असमाजिक तत्त्वों एंव संदिग्ध व्यक्तियों में ख़ौफ़ बनाये रखने के लिये है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पारदर्शी मतदान को सुनिश्चित की जा सके ।