23 मई को बैरिया में तेजस्वी और मुकेश सहनी की सभा: माले
प्रभात इंडिया न्यूज /बेतिया सोनू भारद्वाज
दस सालों से इस देश का आम आदमी, गरीब, किसान, मजदूर, छात्र , युवा, महिला, खिलाड़ी प्रताड़ित है। इस देश के किसानों की पुकार थी कि हमारी आवाज सुनिए। मजदूरों की पुकार थी कि हमें राहत दीजिए। महिलाओं की पुकार थी कि हमारे साथ अत्याचार हो रहा है, हमें सुरक्षा दीजिए। जन-जन की पुकार थी कि हमारी सुनवाई हो लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में किसी की कोई सुनवाई नहीं हुई। उक्त बातें इंडिया एलाएंस के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के लिए जनसंपर्क करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आज इस देश में आंधी उठी है। इस देश की पुकार है कि भाजपा की तानाशाह सरकार को हटाया जाए और देश में एक नई चेतना स्थापित हो।
माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि स्थानीय निवर्तमान सांसद संजय जायसवाल जनता के अरमानों का गला घोंटा है। कहीं भी रोड़ नहीं है। बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफ़रल अस्पताल बनकर रह गया है। चंपारण तटबंध का पक्कीकरण नहीं होने से प्रतिवर्ष बाढ़,कटाव की परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में ऐसे निकम्में सांसद को चुनाव में हराकर इंडिया महागठबंधन के पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को जिताने का काम करेगी। जनसंपर्क के दौरान माले नेता ठाकुर साह, आजाद मियां,सुजीत कुमार, अली मोहम्मद गद्दी आदि मौजूद थे।