प्रभात इंडिया न्यूज /भितहा प्रभुनाथ यादव
वाल्मीकि नगर लोक सभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर खैरवा पंचायत अंतर्गत बेलवनिया गांव की रहने वाली कुमारी शिवांशी यादव काफी उत्साहित है। वोटर आई डी बनने के बाद वह पहली बार लोक सभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगी। इस संबंध में बात करते पर शिवांशी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पहले बार और वह भी लोकसभा के चुनाव में अपनी सोच एवं विचाराधारा के अनुरूप किसी प्रत्याशी या पार्टी को वोट देने जा रही हूं।मेरा मानना है कि जो लोग किसी भी कारण वस मतदान में भाग नहीं लेते हैं उन्हें अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से या सरकार से मौजूद समस्याओं पर सवाल करने या सुविधाओं की मांग करने का नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहती हूं कि सभी लोग 25 म ई को होने वाले मतदान में भाग जरूर लें। ज्ञात हो कि शिवांगी डीडीयू गोरखपुर से स्नातक उत्तीर्ण है और अभी बीएड की प्रशिक्षु छात्रा है।