प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडे)
प्रखंड बगहा एक के भैरोगंज थानांतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसगांव मंझरिया के बच्चों ने शिक्षकों के साथ बुधवार दिनांक 22/05/24 की सुबह सड़क पर प्रभात फेरी का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सम्पन्न किया । इस विषय पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र पांडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के तहत नोडल पदाधिकारी (स्वीप) के निर्देश के आलोक में राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसगांव मंझरिया के द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया है । इस कार्यक्रम में बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए , जो बड़े आकर्षक थे ।
ये आकर्षक नारे, ” छोड़ो अपने सारे काम चलो करें पहले मतदान” और
“ना नशे से न नोट से’ किस्मत बदलेगा वोट से” सरीखे थे । वैसे इस मौके पर अन्य प्रेरक तमाम नारों के साथ लोगों को आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक किया । इस मौके पर तमाम छात्रों के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र पांडे समेत शिक्षक रोहित कुमार, भुवनेश्वर पांडे, रितु कुमारी सिंह ,कुमारी सरिता, कुमारी आरती सिन्हा ,अमरेंद्र कुमार, बिरजू कुमार ,अनंत कुमार ,राहुल पांडे ,अखिलेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, कुमार सानू ,मंदाकिनी, अनिता यादव, आदी उपस्थित रहे।