प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने बगहा दो प्रखंड के चार शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में योगेश कुमार ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवालिया मर्यादपुर बाजार के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा धीरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान, और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। इन चारों शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के निर्देश पर इन चारों शिक्षकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पटखौली थाना में एफआईआर दर्ज कराया था इस मामले में जिला से कार्रवाई करने का निर्देश मांगा गया था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर निलंबन करते हुए तीन दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। दरअसल, चारों शिक्षकों का फोटो आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था इस मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है फिलहाल इस कार्रवाई ने शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है।