एन डी ए सरकार पर संविधान खतरा व दलित पिछड़े को विरोधी बताया।
प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी) वाल्मीकिनगर लोकसभा से भीम आर्मी प्रत्याशी शफी अहमद के पक्ष मे मंगलवार को भीम आर्मी संचालक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बगहा में जनसभा कर प्रत्याशी शफी अहमद के पक्ष में वोट की अपील किया और कहा कि 10 वर्षो के एन डी ए सरकार में बिहार में कोई विकाश नही हुआ और नही कोई उद्योग लगा जिससे बेरोजगारी बढ़ी है और लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यो मे मजदूरी करने को विवश है वही आम जनता के हित में एन डी ए से संविधान का खतरा बताया उन्होंने जनता से राज्य व देश के विकास में सोच समझकर भीम आर्मी के पक्ष मे मतदान करने की अपील किया ताकि दलित अति पिछड़े पिछड़े समेत सभी वर्गो का समुचित विकास हो सके ,वही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जौहर आलम बिहार प्रभारी कमल सिंह वालिया ने कहा कि बिहार व देस में संविधान को बचाना है एवं सभी वर्ग समुदाय के लिए सर्वांगीण विकास के लिए भीम आर्मी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया और कहा कि भीम आर्मी की जीत से सभी वर्ग समुदाय का विकास होगा साथ ही देश विकसित करेगा मौके पर प्रदेश प्रधान महासचिव रामदरस राम सुरेंद्र पासवान अबूजर खान आदि पार्टी समर्थक मौजूद रहे