प्रभात इंडिया न्यूज नरकटियागंज (गुलाम हाज़िर), बुधवार को गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज में सीबीएसई द्वारा सत्र 2023-24 में दसवीं की परीक्षा में विद्यालय टॉपर साहिल श्रीवास्तव 95.4%
ज्योति कुमारी 94.6% शाल्वी कुमारी 93.4% अदिति कुशवाहा 91.4% शुभम गुप्ता 90.4%
को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार दुबे, समिति सदस्य शंकर राम,
समिति सदस्या अंशु कुमारी, प्रधानाचार्य वाणीकांत झा द्वारा संयुक्त रूप से चांदी का मेडल एवं शाल एवं पुष्प पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वाणीकांत झा ने कहा कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती भैया बहनों का उच्चतम अंक लाना यह सिद्ध करता है कि हमारे भैया बहन आचार्य के साथ साथ संतुलन बनाकर उच्चतम अंक लाए हैं। वही अभिभावक गोष्ठी की उपादेयता पर प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया कि भैया बहनों के विकास में आपकी भूमिका बढ़ चढ़कर होनी चाहिए।
इसमें कुल अभिभावक की संख्या 250 से 300 तक रही।
यदि अभिभावक सजग हो जाए तो हमारे विद्यालय के सभी भैया सभी भैया बहन उच्चतम अंक लाकर विद्यालय का मान, समाज का मान एवम देश का मान बढ़ा सकते हैं। अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने सभी उच्चतम अंक लाने वाले को बधाई, शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम बिहारी सिंह, नितेश कुमार वर्मा, कलाधर पाठक, विनोद कुमार दुबे प्रेमचंद्र मिश्रा आदि दर्जनों अविभावक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।