प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
मंगलवार को निवर्तमान समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने भितहा प्रखंड में जनसंपर्क के दौरान कही। विदित हो कि मंगलवार को मंत्री मदन साहनी द्वारा लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के जीत को सुनिश्चित करने के लिए गंडकपार के भितहा प्रखंड में प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, के साथ तमाम गांवों में जनसंपर्क किया गया। मंत्री मदन साहनी ने कहा कि इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार सरकार ने 18साल में जो विकास किया किसी सरकार नही किया था परिवहन योजना में वाहन दिया जाता है इधर जब हम लोग आते थे सही सड़के नही थी , आज सड़के सही है हर जिला 10+2 कालेज खुला हर जिला मेडिकल कॉलेज खुला, जिला इंजीनियरिंग कॉलेज खुला है, पूछे अति पिछड़ा को बच्चों उचित शिक्षा प्राप्त कर सके , पहले गरीब के लड़का शहर में पढ़ने जाता था तो घर परिवार को सदस्य परेशानियां झेलना पड़ता था, नीतीश सरकार ने प्रत्येक जिला में जयनाक कर्पूरी छात्रवास बनाए है कि अति पिछड़ा, पूछड़ा के बच्चें उचित शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं,लोक सभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी का भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू सहित एनडीए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय,ने कहा कि इस बार की लोक सभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे। वहीं ने कहा कि यह लोकसभा क्षेत्र जदयू का पारंपरागत सीट रहा है। इस बार भी जदयू की जीत सुनिश्चित है। अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदशेखर मुखिया,, जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, सरपंच मुनीब गुप्ता, पिंटू यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता,समाजसेवी अर्जुन निषाद, दूध नाथ यादव, नरेश कुमार, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, गौतम चौधरी, समाजसेवी कमलेश चौधरी, प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष सहित भितहा के जदयू भाजपा, लोजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एम