- बेतिया में पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, 11 मई से है लापता
रंजन कुमार की रिपोर्ट / बेतिया में कोचिंग गई छात्रा की शादी के नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मामले में अपहृत नाबालिग छात्रा के मां ने मुफस्सिल थाने के पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत नाबालिक छात्रा के मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्रा की मां ने नौतन थाना क्षेत्र के बैकुंठवा निवासी गोपाल कुमार व उसके पिता आजाद मेस्तर को आरोपी बनाया है। मामले की जांच की जा रही है।
दो युवकों पर लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि छात्रा की मां ने पुलिस से बताया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री प्रतिदिन कोचिंग करने कठैया चौक पर जाती थी। 11 मई की सुबह 3:30 बजे कोचिंग करने घर से निकली। इसी दौरान दोनों आरोपितों ने जबरन उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया।
काफी खोजबीन के बाद उसे मालूम चला कि गोपाल कुमार व उसके पिता आजाद मेस्तर ने उसकी पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण किए हैं। जिसके बाद उनलोगों से बात करने उनके घर गई तो आरोपितों जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस अब घटना की छानबीन कर रही है।