मामला समृद्धि अल्ट्रासाउंड का। लाइसेंस जनवरी 24 में है लेप्स।
विगत दिनों मेडिकल टीम के द्वारा हुई थी छापामारी।
प्रभात इंडिया न्यूज बेतिया (सोनू भारद्वाज)।
नगर के अल्ट्रासाउंड की अजब कहानी 37 सप्ताह का बच्चा मात्र 265 जीएमएस दे दिया रिपोर्ट। मामला समृद्धि अल्ट्रासाउंड का बताया जाता है। ऐसी विद्वान रेडियोलौजीलिस्ट या टेक्नीशियन ऐसे महत्वपूर्ण रिपोर्ट कितने लापरवाही के साथ पेशेंट को दे देते हैं इससे क्या असर परसेंट पर क्या पड़ सकता है आप अनुमान लगा सकते हैं। जबकि फिलहाल हैं समृद्धि अल्ट्रासाउंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटियों के मेडिकल टीम के द्वारा छापामारी की गई थी जिसमें समृद्धि अल्ट्रासाउंड का अनुज्ञप्ति 29 जनवरी 24 को समाप्त हो चुका है जबकि फिर भी बेपरवाह व लापरवाह होकर अल्ट्रासाउंड चल रहा है। ऐसे रिपोर्ट पर कार्रवाई होना चाहिए जबकि संदर्भ में कई अल्ट्रासाउंड संचालक को विशेषज्ञों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि 37 सप्ताह का बच्चा कम से कम 3 केजी का होना चाहिए। इस बारे सिविल सर्जन ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।