प्रभात इंडिया न्यूज भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडे) भैरोगंज थानांतर्गत बांसगांव-मंझरिया पंचायत के वार्ड 10 बजरंग टोला को जाने वाली कच्ची सड़क की समस्या स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द है । आम दिनों में इस कच्ची सड़क से लोगों का काम किसी तरह चल जाता है । पर विशेष तौर पर बरसात में काफी कठिनाइयां होती हैं । इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पिछले दिनों कीचड़ में तब्दील सड़क में धान की बुआई कर अपना रोष व्यक्त किया था । तब मौके पर उपस्थित ग्रामीण नन्हें साह, श्रवण पटेल, ज्ञानती देवी ,सुगंधी देवी ,बबलू बारी व अन्य ने बातचीत के दरम्यान कहा था कि सुशासन की सरकार में दूरदराज इलाकों के गली गलियारों तक सड़कों का निर्माण हो गया है । लेकिन हमारे साथ आज तक सौतेला व्यवहार है । इस समस्या के निदान की प्रतीक्षा लोगों को बर्षों से है । चुनाव में वोट माँगने आने वाले प्रत्यशियों तथा जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर थक चुके इन ग्रामीणों ने बताया था कि अब तो मतदान वहिष्कार का मन बनाया जा रहा है । उनका कहना था कि चुनावों में वोट मांगने प्रत्याशी आते हैं और जीत के बाद अपने किये वायदे भूल जाते हैं । इधर सड़क निर्माण की उम्मीद लगाए ग्रामीण बरसों से तमाम परेशानियों को झेलते हुए टकटकी लगाने पर विवश हैं । वक़्त बेवक्त बीमारियों की हालत हो या बच्चों का स्कूल आना जाना इसके अलावा दैनिक आम सरोकर में भी बरसात की यह कच्ची सड़क बड़ी बाधा बनती है ।फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय मुखिया बृजेश राम की पहल और आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए हैं । मुखिया बृजेश राम की मानें तो उक्त सड़क की अधिक लंबाई के हिसाब से इसका निर्माण पंचायत निधि से संभव नहीं है । हालांकि ग्रामीण समझाने के बाद शांत हो गए हैं । उनके सड़क सम्बंधित समस्या के निदान की दिशा में शीघ्र पहल करने का उन्हें आश्वासन दिया है । उन्होंने बताया कि समस्या निदान के लिए इसे उपयुक्त पटल पर वरियता के आधार पर रखा जाएगा ।