प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) बलिराम भवन के सभागार में एटक पं चम्पारण की बैठक कर लोकसभा चुनाव में बेतिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी एवं बाल्मिकिनगर से दिपक यादव के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया गया, बैठक में उपस्थित विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोदी एवं भाजपा सरकार को कारपोरेट पक्षी बताते हुए मजदूर किसान विरोधी सरकार बताया , इस सरकार में जहाँ लाखों किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा है वही मजदूरों के अधिकारों में भारी कटौती कर नौकरशाही को मजबूत किया गया है, बडे़ पैमाने पर बेरोजगारी छटनी का शिकार मजदूरों को होना पड़ा है इसलिए एटक ने मजदूर किसान, महिला, नौजवान, छात्र विरोधी सरकार को इस चुनाव में धूल चटाने का निर्णय लिया है, एटक पं चम्पारण ने सभी क्षेत्र के मजदूरों, कर्मचारियों से राजग गठबंधन के खिलाफ महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील किया है, इस देश के निर्माण में किसानों, मजदूरों की बहुत बड़ी भूमिका रही है लेकिन भाजपा सरकार इन्हीं लोगों को शिकार बना कर इन्हें परेशान करती रही तथा स्कीम वर्कर्स की स्थिति तो बद से बदतर बना दिया इसलिए सभी स्कीम वर्कर्स इस सरकार में पं चम्पारण से प्रतिनिधि रहे संजय जायसवाल को इस बार हैट्रिक लगाने पर ब्रेक लगाने का काम करेगी तथा महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर अपनी ताकत का इजहार करेगी
बैठक में जिला एटक प्रभारी ओम प्रकाश क्रांति, एटक नेता बब्लू दूबे, लालबाबु राम, छात्र नेत्री लक्की, महिला नेत्री आरती, गिरजा देवी, शीला देवी, तारा मति, राजमति,समीमा खातून, लालची, ललिता शारदा, रिंकू, गीता, हेमा देवी , मुनीता देवी, लछमीना , मोटर चालक संघ के राकेश श्रीवास्तव, चीनी मिल मजदूर संघ के राजा जी, पोलदार संघ के कैलाश प्रसाद आदि उपस्थित रहें तथा अपने विचार रखे