प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा( प्रभुनाथ यादव)
शनिवार को सुबह तकरीबन 8 बजे सीडीपीओ सावित्री दास द्वारा परियोजना के हथुअहवा पंचायत के केन्द्र संख्या 22 रूपही में पंचायत के सभी सेविकाओं की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान के तहद शपथ दिलायी गयी। जिसमें अपने अपने पोषक क्षेत्रों में मुहिम चलाकर शत् प्रतिशत मतदान कराने की कही गयी। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी सेविकाएं घर -घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने के लिए अपील करेंगी ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से बंचित न रह सके।