रंजन कुमार नरकटियागंज // नरकटियागंज टीपी वर्मा कलेज / पेंडिंग रिजल्ट को लेकर प्रिंसिपल कार्यालय पहुँचे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ के साथ पर टीपी वर्मा कॉलेज के प्राचार्य ने बुधवार को गाली गलौज की। प्रिंसिपल ने कार्यकर्ताओ को कक्ष से बाहर निकाल दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने प्रिंसिपल कक्ष के समीप बैठकर जमकर नारेबाजी करने लगे। उसके बाद प्रिंसिपल ने कार्यकताओ से माफी मांगकर मामला सुलटा लिया। अभाविप कार्यकर्ताओ ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड के प्रायोगिक परीक्षा का अंक परिणाम से नही जोड़ा गया है। लगभग 60 से 70 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है। पूर्व में प्रिंसिंपल ने रिजल्ट मंगवा देने का आश्वासन दिया था। आश्वासन के बाद भी पेंडिंग रिजल्ट को नही सुधारा गया है। जब वे प्रिंसिपल से पूछताछ करने गए तब प्रिंसिपल में गाली गलौज शुरू कर दी। प्रिंसिपल ने धमकी दी कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। इधर प्रिसिपल लक्ष्मीकांत राय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ से साथ गाली गलौज नही हुई है। कार्यकर्ताओ का आरोप निराधार है।