प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर) टी.पी.वर्मा महाविद्यालय में चल रही स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के प्रथम पाली में एम आई एल (एन.एच) कला विज्ञान और वाणिज्य और जेनरल, एम आई एल (कला विज्ञान, वाणिज्य और जेनरल) एवं द्वितीय पाली में लैंग्वेज पेपर (उर्दू , संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी) सब्सिडियरी परीक्षार्थी शामिल हुए । जिसकी जानकारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ लक्ष्मीकांत राय ने दी। प्राचार्य ने निरीक्षण के द्वौरान बताया कि परीक्षा काफी शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण माहौल में चल रही है। प्राचार्य ने सभी वीक्षको को आवश्यक निर्देश भी दिया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल ने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थी को परेशानी ना हो इसके लिए सभी वीक्षक मौजूद रहे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच कर परीक्षा हाल में क्षप्रवेश हो रही है। मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रवेश वर्जित है। प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र देखकर प्रवेश दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की नकल होने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जाएंगा। परीक्षा को सफल बनाने सभी संकायों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण कटिबद्ध है।