प्रभात इंडिया न्यूज भितहा। दुर्गेश कुमार गुप्ता
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को होने वाली चुनाव अंतिम समय चल रही लोक सभा चुनाव के भितहा में कुल 44200 मतदाता मतदान करेंगे जिसमे महिला 20585 तथा पुरुष 23615 सामिल होंगे जिसके लिए 52 बूथ बनाए गए है। जिसमें नदी पर में 4 बूथ बनाए गए । वही सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। बूथों की पहचान दीवारों पर पीला पेंट करके दर्शाए गए हैं। वही पूरे प्रखंड में 6 सेक्टरो में बाटा गया है।