प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
भितहा पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।जिसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को बिनही चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान हरी राम पिता रघुनाथ राम ,संतोष निषाद पिता बंता बीन दोनों ग्राम रूपही थाना -भितहा, जिला- प0 चंपारण व जोगेश निषाद पिता ढोंढा मुखिया ग्राम -जंगली पट्टी थाना- सेवरही, जिला- कुशीनगर को गिरफतार किया गाय !इस संबंध में भितहा थाना कांड संख्या 49/24 दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को बगहा कोर्ट भेजा गया।