प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)। मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत गुरुवार को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए सहकारिता पल्स टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, पटखौली बगहा दो से छात्राओं का जत्था बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर के लिए बस से रवाना हुआ . विधालय के प्रभारी प्राचार्य नागेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया . इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 9 ,10 ,12 वी के कुल 55 छात्राओं का जत्था रवाना हुआ , उन्होंने बताया कि पाठन पठान के साथ शैक्षणिक परिभ्रमण जरूरी है जिससे उनका मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है जो उच्च शिक्षा में काफी कारगर साबित होता है . जिसको देखते हुए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत छात्रों को परिभ्रमण के लिए वाल्मीकिनगर के विभिन्न दार्शनिक स्थलो जैसे मां नरदेवी , राम लक्ष्मण झूला , बाल्मीकिआश्रम , गंडक बराज जटाशंकर , शीशमहल गजेंद्र मोक्ष धाम , कन्वेंशन सेंटर , बम्बू हार्ट आदि जंगल पहाड़ स्थानों पर ले जाया गया .जहाँ छत्राओं ने उन स्थानों को करीब से देखा और जाना समक्षा . इस दौरान छात्रों के साथ स्वयं प्रभारी प्राचार्य नागेंद्र सिंह ,गंगेश शुक्ला ,रहमत यासीन ,प्रेम पुनीता सिन्हा , प्रवीण कुमार मिश्र आदि छात्रों के साथ परिभ्रमण पर साथ गए हैं .