…… देस में बेरोजगारी युवाओं की नौकरी के साथ किसानों की एम एस टी कानून की मुद्दा पर आम जनता से बोट की अपील
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए लोकसभा प्रभारी सह कांग्रेस स्टार प्रचारक ई प्रेम कु चौधरी ने मंगलवार कांग्रेस त्रिलोकी आश्रम कार्यालय परिसर बगहा दो में प्रेस वार्ता कर वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की .उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक हुए चार चरण के चुनाव से प्राप्त रुझानों के अनुसार मोदी सरकार को मतदाता सत्ता से बाहर कर रहे हैं व महागठबंधन की अपार बहुमत से जीत हो रही है . महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त लोग एनडीए को सत्ता से बाहर कर रहे हैं .उन्होंने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया .और कहा कि जिस राज्य से केंद्र को 40 में 39 सीट मिली मगर राज्य के लोगों को केंद्र सरकार से क्या मिला . कांग्रेस के सत्ता में आने पर शिक्षित युवाओं की पहली नौकरी ,किसानों की कर्ज माफी व एम एस पी कानून की गारंटी , महालक्ष्मी योजना के तहत हर वर्ष महिलाओ को एक लाख रुपए, बेरोजगारी व महंगाई सहित पूरे देश के लिए जाति धर्म के आधार पर बांटने के बजाय विकास की राह पर ले जाना है . कांग्रेस की सोच है कि 22 लोगों को अरबपति बनाने से बेहतर है देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाया जाए . वही एम एल सी फैजल साहब ने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन चार चरण के चुनाव में एन डी ए गठबंधन को काफी पीछे छोड़ आगे बढ़ रही है और देस में इंडिया गठबंधन की सरकार अपार बहुमत से सरकार बनाएगी आम जनता की सरकार होगी मौके पर कांग्रेस कामगार संघ के जिला अध्यक्ष रामशंकर दूबे रामानुज मिश्रा परवल कुमार पाठक महिला जिला अध्यक्ष प्रतिमा भारती ज्ञान देवी पप्पू पांडे शेखर कुमार परशुराम यादव लालबाबू सोनी बुधराम यादव आदि मौजूद रहे