प्रभात इंडिया न्यूज़ भैरोगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)

सीबीएसई पाठ्यक्रम बोर्ड नई दिल्ली द्वारा गत 13 मई 2024 को 10वीं व 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गए हैं । जिसमें कार्मेल कॉन्वेंट भैरोगंज के 10वीं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है । तथ्यों को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई है ,जिसमें बताया गया है की विद्यालय का परिणाम सौ प्रतिशत पास है । इस परिणामों में 6 छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराते हुए ,उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है तथा विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता को भी रेखांकित किया है । विद्यालय के शत-प्रतिशत रिजल्ट आने के साथ ही विद्यालय प्राचार्य ने छात्रों व उनके अभिभावकों समेत विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं व बधाई दी है और सबके उन्नत भविष्य की कामना की है ।

बहरहाल घोषित परीक्षा परिणामों में इस विद्यालय के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र क्रमशः आदित्य सिंह ,(22269337) को 97%, आकांक्षा कुमारी

(22269326) को 94%,अंकिता कुमारी(22269304) को 91%,आनंद कुमार राव ( 22269333) को 90%, एमन अली (22269308) को 86% तथा आशीर्वाद पति तिवारी (22269305) को भी 86%अंक प्राप्त हुए हैं ।

उपरोक्त छात्रों ने अपने इस परीक्षा परिणाम के पीछे अपने अभिभावकों के अलावा विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था को आधार माना है । जबकि अभिभावक इस परिणामों के पीछे बच्चों की लगन ,मेहनत और विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक सेवा को आधार मान रहे हैं ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!