अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे परामर्श समिति के सदस्य ने स्टेशन अधीक्षक को लिखा था पत्र।
आरपीएफ के द्वारा एक दुकान हटा कर की गई खानापूर्ति।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
रेलवे स्टेशन व आसपास की भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के नाम पर आरपीएफ के द्वारा खानापूर्ति की गई है। स्टेशन परिसर के आसपास से एक दुकान को हटाकर शेष दुकानों को छोड़ अतिक्रमणवाद की खानापूर्ति की गई है। अभी भी रेलवे स्टेशन और रेलवे ढाला के आसपास की रेलवे की भूमि पर दर्जनों दुकान संचालित हो रही हैं। लेकिन जीआरपीओ और आरपीएफ मूक दर्शक बना हुआ है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। अतिक्रमण के कारण लोगों को रेलवे परिसर में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ अतिक्रमण होने के कारण बगहा रेलवे स्टेशन रोड में जाम की भी स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। गौरतलब हो कि बगहा रेलवे स्टेशन रोड व परिसर के आसपास रेलवे की भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाने को लेकर रेल परामर्श समिति के सदस्य विजय साहू ने स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र लिखकर रेलवे स्टेशन व आसपास अतिक्रमण को खाली करने की मांग की थी। जिसके आलोक में आरपीएफ ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक दुकान को हटाकर इसकी खानापूर्ति की गईं। इधर जीआरपी प्रभारी राजकुमार का कहना है कि रेलवे परिसर के देखरेख की जवाबदेही आरपीएफ को है। इधर आरपीएफ प्रभारी का इंद्रजीत सिंह का कहना है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र अन्य अतिक्रमणकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।