मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएँ मानक के अनुरूप ससमय कराने का निर्देश।
विपिन हाईस्कूल में संचालित मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा।
25 मई को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए मतदाताओ को जागरूक करने का निर्देश।
प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया (सोनू भारद्वाज)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों हेतु विकसित की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
भ्रमण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धांगड़टोली बेतिया में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 132 एवं 133, विपिन हाईस्कूल, बेतिया अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 74, 75, 76, 77 एवं 87, वन विभाग कार्यालय परिसर, बेतिया अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 108, 109, 110, 111 एवं 112, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, बेतिया में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 10, 11, 12, 13 एवं 14, आमना उर्दू उच्च विद्यालय, बेतिया में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 28, 29, 30 एवं 31, राजकीय बुनियादी विद्यालय, बेतिया अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 47, 48, 49, 50 एवं 51 पहुँचे और लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर की जा रही तैयारियों से अवगत हुए। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गए रैम्प का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाय ताकि दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं हो। साथ ही मतदान केन्द्रों में वेटिंग रूम, आवश्यकतानुसार शेड, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर, मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी का दीवार लेखन आदि कार्य समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धांगड़टोली, आमना उर्दू उच्च विद्यालय तथा राजकीय बुनियादी विद्यालय अवस्थित बूथों के निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूर्व के चुनाव संबंधी विवरणी को मिटाते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित अद्यतन जानकारी बूथ के दीवारों पर अंकित कराया जाय। वन विभाग कार्यालय परिसर अवस्थित बूथ संख्या 110 में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने सहित अन्य व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया। आमना उर्दू उच्च विद्यालय अवस्थित बूथ संख्या-30 एवं 31 में मानक के अनुरूप रैम्प का निर्माण अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोक सभा आम निर्वाचन के दौरान 25 मई को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए मतदाताओ को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बी0 एल0 ओ0 अपने-अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करेंगे और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे। इस दौरान विपिन हाईस्कूल में संचालित किये जा रहे मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पर्यवेक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेतिया को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप मतदाता सूची का विखंडीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेतिया, विक्रम भास्कर, बीएसओ, अरूण कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।