प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
बगहा रविवार की अगले सुबह अचानक मौसम का बदला मिजाज तेज हवा और झमाझम बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी उमस भरी मौसम से राहत मिली तो दूसरी तरफ किसानों की गन्ना फसलों समेत आम लीची के फलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है. बता दे कि विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी एवं उमस से लोग परेशान थे लेकिन बीच बीच में मौसम बदला एवं घन घोर बादलों से घिरा आसमान से बारिश होने की लोगो ब किसानों ने काफी कयास से आसमान को देखते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई इसी क्रम में अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगो को गर्मी उमस भरी मौसम से राहत मिली है.वही किसानों के फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है गौरतलापों की झमाझम बारिश होने से किसानों के गन्ना के पटवन का काफी लाभ हुआ है और किसान अपने खेतों में लगे फसलों को उर्वरक देने में जुटे रहने को देखा गया है. वही किसानों को आम लीची के फलों मिठास के साथ वृद्धि होने की उम्मीद जगी है. गौरतलब हो कि यह बारिश काफी समय से हुआ है छोटे मध्यम किसान जो अपने फसलों में पटवन नहीं किए थे जिससे उनका फसल सूखने के साथ फसलों का ग्रोथ रुक गया था उनके लिए बारिश सोना साबित हुआ है और तो और खरीफ फसल धान की खेती के लिए सूखे खेतो मे बारिश होने से उनमें नामी आ गई हैं जिससे किसान की उम्मीद जगी है.