प्रभात इंडिया न्यूज़/नरकटियागंज (गुलाम साविर), बाल्मीकिनगर लोकसभा के नरकटियागंज विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय का उद्घाटन रविवार को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। आपको बता दे की बाल्मीकिनगर लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार पूर्व सांसद(जदयू) सुनील कुमार अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग विधानसभा वार कार्यालय खोला जा रहा है ताकि क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व आवाम को सहूलियत मिल सके, वही राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि इस बार की चुनाव जनता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखकर वोट कर रही है लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं ताकि भारत में और अच्छा बदलाव हो सके। एनडीए उम्मीदवार सुनील कुमार ने कहा कि हमारे एनडीए के सभी कार्यकर्ता काफी लग्न के साथ मेहनत कर रहे हैं और क्षेत्र में बच्चे, बूढ़े, मां बहनों और नौजवानों का काफी स्नेह मिल रहा है। उद्घाटन के उपरांत मौके पर भाजपा के हरिशंकर प्रसाद, राजेश जायसवाल, अर्जुन सोनी, जूही यासमीन, शाहनवाज रिजवान (जदयू) आदि सैकड़ो के संख्या में कर्जकर्तागण शामिल रहे।