प्रखंड बगहा एक के भैरोगंज पंचायत के खटौरी गांव में कुंआ व चापाकल को अतिक्रमण करके बना रहे मकान
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी): प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज भैरोगंज के ग्राम खटौरी में कुंआ व चापाकल पर अतिक्रमण हटाने व कार्रवाई करने को लेकर स्थानीय लोगों ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया है। आवेदन में अपने की गांव के ही कतिपय लोगों के द्वारा फर्जी कागजात के बल पर सरकारी चापाकल व कुंआ पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। पूर्व में सरकार ने कुंआ की मरम्मत कराने के साथ चापाकल की भी व्यवस्था लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किया था। अब इस पर भी अतिक्रमणकरियों की गिद्व दृष्टी है। जबकि जमीन गैरमजरूआ सरकारी है। आवेदन पर प्रभूषण चौधरी, गिरधारी चौधरी, पारू चौधरी, रंभा देवी आदि के हस्ताक्षर है। आवेदन में एसडीएम, सीओ से अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों ने गुहार लगाई है। चापाकल व कुंआ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है।