प्रभात इंडिया न्यूज़/भैरोगंज (सुनील कुमार पाण्डेय)

भैरोगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के तहत की गई एक कार्यवाही में साढ़े दस लीटर देशी चुलाई गई दारू व मोटरसाइकिल समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है । घटना थानाक्षेत्र के कपरधिक्का त्रिवेणी नहर चौक की बताई गई है ।

आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि विगत रोज मिली गोपनीय सूचना के तहत थाने की पुलिस ने घात लगाकर उक्त कारोबारी को पकड़ा था । जिसकी पहचान चौतरवा थाना के अहिरवालिया ग्राम निवासी राजन पटेल पिता ढेंढ़ी पटेल है । यह व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर शराब लेकर चल रहा था । मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 22 बीसी 2346 है । इस मोटरसाइकिल पर उजले प्लास्टिक के बोरे में शराब बांध कर रखा गया था । सभी शराब की मात्रा एक बोतल के अलावा उजले प्लास्टिक की पालिथिनों में 500 एमएल की बराबर मात्रा में अलग अलग बांध कर बोरे के अंदर थीं । मामले में शराब और मोटरसाइकिल को जप्त की गई है तथा उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ थानाकाण्ड संख्या 23/24 दिनांक 10/05/024 दर्ज कर उसे न्यायिक शरण मे भेजा गया है ।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!