प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा( प्रभुनाथ यादव)
गुरुवार शाम उत्पाद चेकपोस्ट बिनही से चेकिंग के दौरान क्रमशः तीन नशेड़ी पकड़े गये । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिनही चेकपोस्ट पर जांच के क्रम तीन नशेड़ियों को पकड़ा गया ।जिनकी पहचान विजय कुशवाहा पिता रामनाथ कुशवाहा व सुरेश कुमार पिता भोला कुशवाहा ग्राम -पडरौन मडुरही ,थाना -विशुनपुरा जिला -कुशीनगर उत्तर प्रदेश तथा तीसरे की पहचान नारायण यादव पिता स्वामीनाथ यादव ग्राम- मलाही ,थाना -भितहा, के रूप में हुई । गिरफ्तार तीनों नशेड़ियों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा गया।