प्रभात इंडिया न्यूज़ /मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।
प्रखंड कृषि कार्यालय मधुबनी में बीज वितरण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें आये सभी किसानों को बताया जा रहा है कि ढैचा एक हरि खाद है जो एक बार खेत में लगाकर 45से50दिन में पलट देने के बाद खेत में एक विशेष प्रकार का हरि खाद तैयार हो जाता है जिससे इस खेत में कम से कम तीन फसल में उपयोगी होता है।। ढैचा लगाने से मिट्टी में उर्बरकता शक्ति बढ़ जाती है जिससे फसल बहुत अच्छा होता है आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुशवाहा द्वारा सभी कृषि कर्मी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत के सही किसानों को प्रखंड कृषि कार्यालय से ढैचा बीज उपलब्ध कराते हुए बोने के तरिका तथा इसका उपयोग किसान के बीच प्रचार प्रसार करें।।आज वितरण निम्न किसानो के बीच किया गया श्रीं राजेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र यादव, घनश्याम खरवार, अभिनाश मिश्रा इत्यादि किसान के बीच वितरण किया गया। को बताया जा रहा है कि ढैचा एक हरि खाद है जो एक बार खेत में लगाकर 45से50दिन में पलट देने के बाद खेत में एक विशेष प्रकार का हरि खाद तैयार हो जाता है जिससे इस खेत में कम से कम तीन फसल में उपयोगी होता है।। ढैचा लगाने से मिट्टी में उर्बरकता शक्ति बढ़ जाती है जिससे फसल बहुत अच्छा होता है आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुशवाहा द्वारा सभी कृषि कर्मी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने पंचायत के सही किसानों को प्रखंड कृषि कार्यालय से ढैचा बीज उपलब्ध कराते हुए बोने के तरिका तथा इसका उपयोग किसान के बीच प्रचार प्रसार करें।।आज वितरण निम्न किसानो के बीच किया गया श्रीं राजेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र यादव, घनश्याम खरवार, अभिनाश मिश्रा इत्यादि किसान के बीच वितरण किया गया।