प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा( समीउल्लाह क़ासमी) बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा- एक सभागार में बुधवार को सीडीपीओ बाल मो. सोहैल अहमद ने सेविकाओं व पर्वेक्षिकाओ के साथ अलग अलग दो पाली में समीक्षा बैठक किया. इस दौरान बैठक में सेक्टर 03,04, 06 तथा सेक्टर 07 की सभी आगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही . वही आईसीडीएस के प्रखंड समन्वयक शिव शांत कुमार और संबधित सेक्टर की महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, निर्मला कुमारी ने आईसीडीएस के सभी योजनाओं के अच्छादित करने के साथ कई आवश्यक जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सेविकाओं को गृह भ्रमण, विभिन्न पंजियों का अध्यतन संधारण, बच्चों की उपस्थिति, समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र को खोलने व बंद करने, केन्द्रों की साफ सफाई, बेहतर रख रखाव, मेन्यू के अनुसार बच्चों को पोषाहार देने, ड्रेस कोड में रहने, प्रधानमंत्री मातृत्व उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना समेत आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से करते रहने के लिए निर्देशित किया गया।सीडीपीओ मो. सोहैल अहमद के निदेशानुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री मातृत्व उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फार्म भरने का निर्देश दिया गया। पिरामल स्वास्थ्य के मो. अब्दुल्लाह, बी एच एम अमरेश कुमार ने चमकी बुखार, हिट बेव व एईएस आदि की पहचान व बचाव को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दिया।