प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया
लौरिया | नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गा मार्केट स्थित ग्रामीण बैंक के एक किसान के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर 81500 रुपये उडाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटीया बलडीहा निवासी स्व. दयाल सिंह के चालीस वर्षीय पुत्र गुरुज्ञान सिंह ने लौरिया थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि 29 अप्रैल को दस बजे दिन में मैने अपने सहोदर भाई शशिभूषण सिंह को अपना एटीएम कार्ड देकर पैसा निकालने के लिए लौरिया भेजा था। मेरे भाई करीब 12 बजे मुझे ए टी एम कार्ड देकर बोले की पैसा नहीं निकल रहा है। मैने एटीएम देखा तो उनसे बोला यह मेरा एटीएम नहीं है। तो इन्होने बताया कि मैं लौरिया के दुर्गा मार्केट वाले ग्रामीण बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए लाईन में खड़ा था तो पीछे से एक आदमी बोला आप बुढे हैं आपसे पैसा नही निकलेगा आप अपना एटीएम मुझे दीजिए मैं आपको पैसा निकाल कर देता हूं। तो मैं अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया। कुछ देर के बाद वह आदमी आया और बोला यह एटीएम कार्ड लीजिए इस एटिएम से पैसा नहीं निकल रहा है। तो मैं एटीएम लेकर घर चला गया। शाम को मेरे मोबाईल पर मैसेज आया कि साढे ग्यारह बजे ही मेरे मोबाईल पर 71549 रुपया निकालने का मैसेज आया था कि खाते से रुपये निकाल लिया गया हैं। अपने आवेदन में उसने यह भी बताया है कि मैं अपने खाते द्वारा निर्गत एटीएम बंद करवाने का काफी प्रयास किया लेकिन एटीएम बंद नही हुआ। फिर 30 तारीख को मैं पुनः लौरिया बैंक गया और खाता चेक कराया तो पाया कि मेरे खाते से 30 तारीख को ही सुबह में 6 बजकर 25 मीनट पर एक बार और पैसा निकाला लिया गया है। कुल 81573 रुपया हमारे एटीएम से निकाल लिया गया हैं। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा बख्सा नहीं जाएगा।