प्रभात इंडिया न्यूज भितहा। दुर्गेश कुमार गुप्ता 

भितहा मंगलवार को हुई बारिश के कारण प्रखंड के खैरवा पंचायत का एकलौता सैराती बाजार खैरवा बाजार पुरी तरह से जलमग्न हो गया है जिसको लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है। दुकानदारों का कहना है कि हम प्रत्येक बाजार को ठिकेदार द्वारा निर्धारित कौड़ी को जमा कर देते हैं इसके बाबजूद आज एक दिन के बारिश में पुरा बाजार जलमग्न हो गया है अभी पुरा बरसात बाकी है। हम लोगों के दुकान पर कोइ ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा जिससे हम लोगों कि बिक्री घट गयी है। वही दुसरी तरफ पंचायत के जनप्रतिनिधि लोगों द्वारा भी उक्त बाजार पर ध्यान नहीं दिया जाता है। अगर यही स्थिति बनी रही तो हम लोग कौड़ी कहा से दे पायेंगे। बुधवार को दुकानदारों द्वारा पम्पसेट लगाकर जल निकासी कि व्यवस्था कि गयी। वही इस सम्बन्ध में वार्ड सदस्य सोनु कुशवाहा ने बताया कि आचार संहिता के बाद मिट्टी भराई और फेबर ब्लॉग और सौन्दर्यीकरण का काम करवाया जायेगा।

One thought on “खैरवा बाजार में बारिश के बाद जलजमाव से लोग परेशान दुकानदार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!