फाइनेंस कर्मी की भूमिका की पुलिस करेगी जांच, कंपनी को जारी होगा नोटिस।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) सेमरा,पचगावा, दढीया के आस के क्षेत्र से किस्त की राशि वसूल कर आ रहे एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.05 लाख की लूट हुई है। बुलेट पर सवार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे महुअर चौक के पास घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी एसडीपीओ बगहा मामले की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एलएनटी कंपनी का कर्मी शत्रुघ्न बेतिया जिला के साठी थाना क्षेत्र का निवासी है जो मंगलवार को सेमरा पचगामा डढ़िया सहित आसपास के क्षेत्र से ऋण की राशि वसूल कर बगहा आ रहा था इसी दौरान बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को धक्का दे दिया जिससे फाइनेंस कर्मी गिर गया एवं बुलेट पर सवार अज्ञात अपराधियों ने वसूल किए गए 105000 की लूट कर फरार हो गए। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना की जांच को लेकर एसडीपीओ बगहा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है टीम अपराधियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है इसके अलावा बगहा सेमरा मुख्य पथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है एसपी ने बताया कि इस मामले में फाइनेंस कर्मी की भूमिका को भी पुलिस जांच कर रही है उन्होंने कहा है कि फाइनेंस कंपनी को भी पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि बिना पुलिस के सूचना दिए इतनी बड़ी रकम लेकर कमी क्यों आ रहा था उन्होंने इधर लूट की घटना के बाद पुलिस जिला के विभिन्न स्थानों में वाहन जांच शुरू कर दिया गया है एवं अपराधियों की रफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी भी शुरू कर दी है।