ठकराहा: गलत जानकारी दे कर दर्जन भर लोगो ने सरकारी जमीन में ही इंदरा आवास का निर्माण कराया है। उक्त मामले का खुलासा ठकराहा अंचल अतिक्रमण वाद संख्या 1/23/24 के सुनवाई के दौरान प्रतिवादियों द्वारा प्रस्तुत कागजात से हुई है।गौरतलब है कि खाता 8 खेसरा 430 में गैरमजरूआ परती की भूमि पर लगभग दो दर्जन लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर और गलत जानकारी दे कर उक्त खेसरा में इंदरा आवास के साथ बड़े बड़े पकके मकान का निर्माण करा लिया गया है।इसके अलावा सरकारी जमीन को बंदोवस्त के आधार पर उसकी खरीद बिक्री की गई है।और खारिज दाखिल के आधार पर उक्त सरकारी खेसरा में पक्का निर्माण कराया गया है।ठकराहा अंचल प्रशासन के द्वारा संबंधित सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए अब तक दो बार नोटिस भी प्रतिवादियों को तमिल कराया जा चुका है।बावजूद अतिक्रमण अभी भी कायम है। अंचला अधिकारी श्री राहुल ने बताया कि लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दायर परिवाद के आलोक में अतिक्रमण वाद संख्या 1/23/24 का संधारण कर,सुनवाई की कर रही है तथा लोक शिकायत निवारण कार्यालय को विधिवत करवाई की अनुसंशा की गई है। प्रस्तुत कागजात संदिग्ध है।जांच में पाया गया है की सरकारी जमीन पर घर बनाने के लिए सरकार से ही गलत जानकारी देकर आवास बनाने के लिए पैसे लिये गए है।