प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम साविर) कर्जदार के दरवाजे पर उधार के रुपये मांगने गई एक वृद्ध महिला से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया गया है।मामले में वृद्ध महिला खेखरिया टोला गांव निवासी मुसमात माया देवी ने शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पुरानी बाजार निवासी प्रदीप कुमार व विद्यावती देवी को आरोपी बनाया गया है।आरोप लगाया है कि वृद्ध महिला ने वर्ष 2021 में आरोपी को कर्ज के रूप में दस हजार रुपए दिए थे। आरोपी ने पांच पांच सौ रुपये प्रति माह देने का वादा किया था औऱ अपनी बाइक के कागज महिला के पास गिरवी रखा था। एक माह पांच सौ रुपए देने के बाद आरोपी ने पैसा देना बंद कर दिया और वह उसके दरवाजे पर दौड़ती रही। मंगलवार को जब वह रुपए मांगने गई तब उसे बुरी तरह से पीटा गया। उसके पुत्र ने उसे अस्पताल पहुँचाया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।