प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव) भिविभागीय आदेश के आलोक में परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें गर्भवती माताओं को श्रृंगार के सामान के साथ फल बगैरह सामग्री देकर उनकी गोद भराई किया गया। गौरतलब हो कि परियोजना द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोदभराई के लिए 250 रूपया मुहैया कराया जाता है ,जिसमें सामग्री खरीद कर गोदभराई करना होता है। सीडीपीओ सावित्री दास ने बताया कि प्रत्येक माह के 7 तारीख को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का रस्म मनाया जाता है।जिसमें परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओ और पोषक क्षेत्र के लाभुकों के उपस्थिति में गोदभराई रस्म मनाया गया।