प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
मौजूदा लोक सभा चुनाव में प्रदेश की चालीस में चालीस सीटों पर एनडीए की जीत होगी।उक्त बातें सोमवार को निवर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भितहा प्रखंड में जनसंपर्क के दौरान कही। विदित हो कि मंगलवार को श्रवण कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के जीत को सुनिश्चित करने के लिए गंडकपार के मधुबनी एवं भितहा प्रखंड में स्थानीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह एवं विधान पार्षद भीष्म साहनी के साथ तमाम गांवों में जनसंपर्क किया गया।इस दौरान उन्होंने लोक सभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू सहित एनडीए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया। वहीं वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने कहा कि इस बार की लोक सभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे। वहीं विधान पार्षद भीष्म साहनी ने कहा कि यह लोकसभा क्षेत्र जदयू का पारंपरागत सीट रहा है, इस बार भी जदयू की जीत सुनिश्चित है। इस दौरान भितहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय, सहित चारों प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष तथा भितहा के जदयू भाजपा, लोजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।