प्रभात इंडिया न्यूज़ योगापट्टी। प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत के गोरा गांव मे सोमवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस ग्राहक सेवा केंद्र के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश सचिव ब्रजेश कुशवाहा शंभू माली मो 0 अबुलैश अशोक कुशवाहा एवं गुड्डू कुशवाहा से संयुक्त रुप से फिता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के व्यवस्थापक आरती कुमारी कुशवाहा ने बताया कि यह ग्राहक सेवा केंद्र जीविका के माध्यम से प्रायोजित किया गया है।तथा इस ग्राहक सेवा केंद्र मे इस क्षेत्र के सभी को पैसा जमा निकासी सहित खाता खोलने मे सहूलियत देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से उपस्थित ग्रामीण लोगो मे खुशी का माहौल है।आसपास के महिलाओ ने बताया कि हमलोगो को पैसा निकासी करने के लिए लगभग तीन से चार किलोमीटर जाना पड्ता था। लेकिन अब याहा पर हमलोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर गुड्डू कुशवाहा सुजीत कुमार मिश्रा उर्फ भोलू मिश्रा एम के सैनी विणा देवी भास्कर दुबे रिना देवी कृष्णा राम नेयाज अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग एवं सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण लोग मौजूद रहे।