प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) अधिक से अधिक मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी हो इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इसको लेकर जागरूकता रैली,वॉल पेंटिंग,मेहंदी रचाओ कार्यक्रम आदि का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड बगहा एक के बूथ संख्या 76 एवं 77 पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रखंड बगहा एक की बीडीओ प्रदीप कुमार,सीओ नर्मदा श्रीवास्तव, आईसीडीएस के कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया। बीडीओ बगहा एक ने बताया कि इसके अलावा पंचायत स्तरीय कर्मियों को पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर सेविका,सहायिकाओं के नेतृत्व में चित्रांकन,वॉल पेंटिंग,रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है । ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।