चोरों ने थानाध्यक्ष शनिचरी के बाईक पर किया हाथ साफ।24 घंटा के अंदर वैज्ञानिक अनुसंधान से मिली सफलता।
प्रभाय इंडिया न्यूज़ लौरिया | जीपीएस लगे चोरी की अपाची बाईक को गुप्त सुचना के आधार पर हुई कारवाई में लौरिया पुलिस ने बाईक के साथ तीन बाईक चोरों को गिरफ्तार करते हुए कांड उद्भेदन करने में सफलता पाई है।सूत्रों की माने तो बाईक शनिचरी थाने में कार्यरत दारोगा गौतम कुमार का है। जो उनके आवास से रविवार को देर रात में चोरी हुआ थ। उसके अपाची बाईक में जी पी एस भी लगा था। और अपनी अपाची बाइक के चोरी का आवेदन भी शनिचरी थाना में दिया है। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा बाईक चुरा लेने की बात बतायी गई है। वहीं लौरिया थाना के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने दारोगा अजय कुमार एवं लौरिया थाने के पुलिस बल के साथ त्वरित कारवाई करते हुए शनिचरी थाने से चोरी गई अपाची बाइक को चौबिस घंटा के अंदर बाईक के साथ तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तथा तीनों के विरुद्ध उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। चोरी की अपाची बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 22 AW 2448 है। जिसका नम्बर प्लेट चोरों द्वारा बदल दिया गया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 निवासी नरसिंह कुमार के 24 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार तथा चोरी की बाईक को बंधक रखने वाले बेलवा लखनपुर पंचायत के बेलवा गांव निवासी धरम के 30 वर्षीय पुत्र गोबिन्द कुमार व नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 नया टोला गांव निवासी मुन्ना महतो के 29 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रुप में हुई है ।लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की गतिविधी पहले से भी संदेहास्पद रही है। लौरिया थाने के अपर थानाध्यक्ष के द्वारा स्व लिखीत बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है ।