प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
स्थानीय थाने में जमीनी विवाद को लेकर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में एक आवेदन उमाशंकर यादव यादव पिता स्व जमुना यादव ग्राम मौनही थाना भितहा द्वारा दिया गया है। उक्त घटना में छः लोगों के घर के साथ लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी। अपने आवेदन में उमाशंकर यादव ने लिखा है कि गुरुवार को तकरीबन दो बजे दिन में जमीनी विवाद को लेकर गोदावरी देवी उर्फ धुरपति देवी अपने दोनों बेटियों और दो दमादों के साथ पहुंची और मेरे घर में आग लगाकर दमादों के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गयी। जिसमें देखते हीं देखते उमाशंकर यादव, रामेश्वर यादव,लालजी यादव,सतन यादव,दशरथ यादव एवं अरविंद यादव के घर सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। वहीं स्थानीय पंचायत के मुखिया अशोक गुप्ता ने बताया कि ऐसी घटना निंदनीय है, दोषियों पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त घटना में आवेदन प्राप्त हुआ है, घटना की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
read reviews google reviews.