प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया (सोनू भारद्वाज) भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, बेतिया द्वारा बैरिया अंचल क्षेत्र के दक्षिणी पटजिरवा पंचायत अंतर्गत रनहा बीन टोली, वार्ड नं. 12 व 13 में हुई अगलगी के 85 पीड़ित परिवारों में तिरपाल, हाईजीन कीट, सूखा राशन आदि का वितरण किया गया। विदित हो कि दो दिन पहले अगलगी की घटना हुई थी। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद, आपदा राहत समिति के सह संयोजक अमर यादव, प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी, सत्येन्द्र शरण ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की संख्या अधिक होने के कारण कल ही राज्य मुख्यालय पटना से राहत सामग्री मंगवाई गई है। पीड़ित परिवारों के प्रति रेड क्रॉस संवेदना प्रकट करता है। यह हमारा लघु सहयोग है। रेड क्रॉस सदस्यों ने आमजन से अपील की कि यह मौसम अगलगी वाला मौसम है। इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन जरूरी है। आग से बचाव की जानकारी और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मौके पर सहयोगी चंदन कुमार यादव, उप प्रमुख तसौवर हुसैन, बिनोद यादव, प्रभु साह, नूर आलम आदि उपस्थित थे। जोखू यादव, डोमा यादव, प्रभु मुखिया, शंभू मुखिया, रुदल भगत, बिनोद भगत, झापस मियां सहित सभी लाभार्थी परिवारों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!